बिलासपुर
एफआईआर के बाद था यूपी भागने के फिराक में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 7 फरवरी। शादी का झांसा देकर एक साल तक छात्रा से रेप और फिर गर्भपात कराने के आरोपी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के एक छात्र को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वह एफआईआर दर्ज होने की खबर लगने के बाद अपने घर गोरखपुर भागने के फिराक में था।
टीआई सुनील तिर्की से मिली जानकारी के मुताबिक गोरखपुर जिले के बेड़ीपार विस्थैली बुजुर्ग का अभिषेक त्रिपाठी उर्फ मोनू (21 साल) यूनिवर्सिटी में बी-टेक सिविल की पढ़ाई करता है। वह कोनी के रिवर व्यू कॉलोनी में किराये के मकान में रहता है। करीब सालभर पहले उसने यूनिवर्सिटी में ही पढऩे वाली एक 20 वर्षीय युवती से दोस्ती की, फिर उसे अपनी जाल में फंसा लिया। वह शादी का झांसा देते हुए उसके साथ रेप करता रहा। इस बीच जब पीडि़त युवती गर्भवती हो गई तो उसने यह कहकर गर्भपात करा दिया कि बच्चे शादी कर लेने के बाद पैदा करेंगे।
इस बीच युवती ने कई बार आरोपी से शादी के लिये कहा लेकिन वह तैयार नहीं हुआ और उसका पीछा छुड़ाने लगा। आखिरकार उसने कह दिया कि वह उससे शादी नहीं कर सकता। इससे आहत युवती ने कोनी थाने में एफआईआर दर्ज करा दी। पुलिस ने इसके बाद उसकी तलाश शुरू की तो वह नेहरू चौक पर मिल गया। वह अपने गांव यूपी भागने के फिराक में था। पुलिस ने 376 (2) के तहत अपराध दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया।


