बिलासपुर

अपोलो अस्पताल में फैला कोरोना
09-Jan-2022 5:14 PM
अपोलो अस्पताल में फैला कोरोना

डॉक्टरों समेत 50 से ज्यादा संक्रमित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 9 जनवरी।
शहर के अपोलो हॉस्पिटल में डॉक्टर स्टाफ सहित 50 से ज्यादा लोग कोविड-19 से संक्रमित पाए गए हैं। हॉस्पिटल अभी चालू है मगर मरीजों को बड़ी सावधानी से गिने-चुने डॉक्टर देख रहे हैं।

आज शनिवार को कोरोना का प्रकोप शहर के सबसे बड़े निजी अस्पताल, अपोलो हॉस्पिटल में कोरोनावायरस के 50 से ज्यादा केस आए। इनमें सीनियर डॉक्टर्स, जूनियर डॉक्टर्स और कर्मचारी शामिल हैं।

हॉस्पिटल में अनेक मरीज हैं जिनकी भी कोविड टेस्टिंग कराई जा रही है, क्योंकि वे डॉक्टरों और स्टाफ के संपर्क में आए हैं।
हॉस्पिटल को अभी चालू रखा गया है लेकिन गिने-चुने डॉक्टर तथा स्टाफ यहां कार्य कर रहे हैं। केवल इमरजेंसी कैसेज यहां लिए जा रहे हैं।
 


अन्य पोस्ट