बिलासपुर

हाईकोर्ट ने पूछा, कांकेर में एनएच की सडक़ के काम कितनी प्रगति हुई, अगले माह फिर सुनवाई
10-Dec-2021 6:08 PM
हाईकोर्ट ने पूछा, कांकेर में एनएच की सडक़ के काम कितनी प्रगति हुई, अगले माह फिर सुनवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 10 दिसंबर।
नेशनल हाईवे 30 के लिये कांकेर में सडक़ निर्माण धीमी गति से होने पर हाईकोर्ट ने शासन से शपथ-पत्र के साथ प्रगति की जानकारी प्रस्तुत करने के लिये कहा है।

कांकेर के नीतेश पंत ने अपने अधिवक्ता के माध्यम से जनहित याचिका दायर कर कहा था कि एनएच 30 में लंबे समय से काम चल रहा है। निर्माण की धीमी गति के कारण लोगों को परेशानी हो रही है। शहर के भीतर से सडक़ का ट्रैफिक डायवर्ट कर दिया गया है। लोगों को आवागमन में दिक्कतें हो रही हैं। शासन-प्रशासन इसके लिये कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं कर रहा है।

पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट ने राज्य शासन, एनएचएआई और नगरपालिका कांकेर को इस पर जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था। इसमें राज्य शासन की ओर से जवाब पेश किया गया है। उसने कहा है कि अपने हिस्से का काम वे दिसंबर माह के अंत तक पूरा कर देंगे। कोर्ट ने इस जवाब को शीतकालीन सत्र के बाद होने वाली सुनवाई से पहले शपथ-पत्र के साथ प्रस्तुत करने के लिये कहा। साथ ही याचिकाकर्ता को भी निर्माण कार्य में हुई प्रगति के बारे में बताने के लिये कहा है।
 


अन्य पोस्ट