बिलासपुर

शादी तय होने से नाराज युवक ने सड़क पर पीटा, युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी
17-Nov-2021 1:12 PM
शादी तय होने से नाराज युवक ने सड़क पर पीटा, युवती ने फांसी लगाकर जान दे दी

 

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 17 नवंबर। एक युवक ने युवती की दूसरी जगह शादी तय होने की खबर मिलने पर उसकी सरेराह पिटाई कर दी। इससे छुब्ध होकर प्रेमिका ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना के बाद से उसका प्रेमी अपने घर से फरार है।

सरकंडा इलाके के इमलीभाठा अटल आवास में रहने वाले सुखदेव अहिरवार की 19 वर्ष की बेटी प्रीति अहिरवार सोमवार को घर पर अकेली थी। जब शाम को परिवार के सदस्य वापस लौटे तो उसके कमरे का दरवाजा भीतर से बंद मिला। काफी आवाज लगाने पर भी जवाब नहीं मिला तो उन्होंने दरवाजा तोड़ दिया। भीतर देखा कि प्रीति का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ है। मोहल्लेवालों से सूचना मिलने पर सरकंडा पुलिस वहां पहुंची। रात होने के कारण शव को नीचे नहीं उतारा गया। कमरे को सील कर सुबह पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा। पंचनामा के दौरान पाया गया कि युवती ने हाथ की नस भी काटी थी।

सरकंडा पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रीति को तीन दिन पहले कवर्धा से लड़के वाले देखने के लिये आये थे। इसके बाद घर में शादी की तैयारी शुरू हो गई थी। इस बात की जानकारी मोहल्ले के युवक छोटू वैष्णव को मिली, जिससे प्रीति की दोस्ती थी। घटना के दिन छोटू ने प्रीति को मिलने के लिये बुलाया था। प्रीति के पहुंचने पर उसने मोहल्ले में लोगों के सामने ही उसकी बाल पकड़कर पिटाई की और हत्या कर देने की धमकी दी। मारपीट के बाद रोते हुए प्रीति लौटकर घर आ गई थी। इसके बाद परिजनों को उसका शव फांसी पर लटका मिला। पुलिस पूछताछ के लिये छोटू वैष्णव की तलाश कर रही है। 


अन्य पोस्ट