बिलासपुर

जन्माष्टमी पर विविध आयोजन
01-Sep-2021 8:12 PM
  जन्माष्टमी पर विविध आयोजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

करगीरोड ( कोटा), 1 सितंबर।  कोटा नगर के गौरीशंकर सिद्ध हनुमान मंदिर में श्री कृष्ण जन्म अष्टमी बड़े ही धूमधाम से मनाया गया।

जन्माष्टमी के मौके पर भगवान श्रीकृष्ण लडडू गोपाल जी को विशेष श्रृंगार कर मोर मुकुट, बंशी,  भगवान श्रीकृष्ण के बाल लीलाओं, के साथ पालने के   मंदिर में  सजाया गया, वहीं मंदिरों में सुबह से ही जन्म उत्सव भजन, रामायण, गायन भजन कीर्तन गायन कर भक्ति भाव से बड़े ही धूमधाम से मनाया गया। श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी रात 12 बजे जन्म उत्सव मनाकर, माखन, मिश्री, छपपन भोग लगाकर मंगल आरती कर श्री जन्म उत्सव  मनाया गया। मंदिरों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा रहा।

नगर के रेलवे स्टेशन हटरी चौक के पास श्री राधा कृष्ण मंदिर को बड़े ही मनमोहक रूप, फूल मालाओं, रंग बिरंगे लाइट से सजाकर और भगवान श्रीकृष्ण की जन्म अष्टमी मनाया गया। रात 12बजे भगवान का जन्म उत्सव  मंगल आरती, विशेष छपपन भोग लगाकर श्रीकृष्ण जन्माष्टमी मनाया गया।

कोटा कोटसागर परिक्षेत्र यादव समाज के द्वारा श्रीकृष्ण जन्म अष्टमी पर यादव समाज द्वारा कोटा जयस्तंभ नाका  चौक से श्रीकृष्ण की  बाल कृष्ण, राधा रानी की जीवंत झांकी सजाकर पूरे नगर भर बाइक रैली बाजे गाजे  के साथ शोभायात्रा निकाली गई। 

कोटसागर तालाब के पास  स्थित श्री राधा कृष्ण मंदिर में जन्माष्टमी पर सत्य नारायण का कथा का भी आयेजन कर भगवान श्रीकृष्ण जन्म रात 12बजे कर यादुवंशी के परापंरा गत बांस गीत से महाभारत के सार बात के दोहे, भजन, पूरे रात्रि भर आयोजन किया गया ।


अन्य पोस्ट