बिलासपुर
रेलवे जोन के नये महाप्रबंधक आलोक कुमार बिलासपुर पहुंचे, स्टेशन पर स्वागत
03-Aug-2021 8:03 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 3 अगस्त। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के नये महाप्रबंधक आलोक कुमार का आज दोपहर पुणे-हावड़ा स्पेशल एक्सप्रेस से बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक का पदभार 30 जुलाई को पश्चिम रेलवे, मुम्बई में ग्रहण किया गया था। महाप्रबंधक, दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे का कार्यभार संभालने से पूर्व आलोक कुमार पश्चिम रेलवे, मुम्बई में अपर महाप्रबंधक के पद पर पदस्थ थे। रेलवे स्टेशन बिलासपुर में उनके स्वागत के लिए मुख्यालय एवं मंडल के अधिकारी उपस्थित थे। इस दौरान महाप्रबंधक ने उपस्थित विभागाध्यक्षों एवं मंडल रेल प्रबंधक, बिलासपुर व अन्य अधिकारियों से भेंट कर परिचय लिया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


