बीजापुर

राशन के लिए 4 किमी पैदल, फूतकेल में दुकान की मांग
07-Jan-2021 7:50 PM
राशन के लिए 4 किमी पैदल,  फूतकेल में दुकान की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 जनवरी। जिला मुख्यालय से करीब पचास किमी दूर उसूर ब्लॉक के फूतकेल गांव के ग्रामीणों को राशन लेने 4 किलोमीटर दूर तिम्मापुर आना पड़ता है।

ग्रामीणों का कहना है कि सार्वजनिक वितरण प्रणाली के द्वारा संचालित उचित मूल्य की दुकान फूतकेल में न लगकर तिम्मापुर में संचालित हो रही है। वहीं इस दुकान का संचालन दूसरे ग्राम पंचायत के व्यक्ति द्वारा संचालित किया जा रहा है। फूतकेल में दुकान के संचालन को लेकर ग्रामीणों ने कई बार मांग की। लेकिन व्यवस्था में कोई बदलाव नहीं आ सका। फूतकेल के नाम  से तिम्मापुर में जिस भवन में उचित मूल्य की दुकान का संचालन हो रहा है, वह जर्जर अवस्था में हैं। इतना ही नहीं दुकान के भवन में न किसी तरह का बोर्ड लगाया गया है और न ही दुकान खुलने की समय सारिणी का उल्लेख है।

 फूतकेल में रहने वाले नारायण पुजारी, विष्णु पुजारी, एर्रागोल्ला चंद्रा, कमलेश व रमेश ने बताया कि काफी समय से वे गांव में ही राशन दुकान संचालित करने की मांग करते आ रहे हंै। ग्रामीणों का कहना है कि फूतकेल में ही राशन दुकान लगने से गांव वालों को 4 किलोमीटर का सफर तय नहीं करना पड़ेगा। यह भी बताया कि सेल्समैन उन्हें माह के अंत में राशन का वितरण करता है और गुड़ उन्हें मिलता ही नहीं।


अन्य पोस्ट