बीजापुर

मोबाइल पर बात करते गुस्से में आया जवान और मार ली खुद को गोली, भर्ती
28-Dec-2020 9:16 PM
मोबाइल पर बात करते गुस्से  में आया जवान और मार ली  खुद को गोली, भर्ती

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 28 दिसंबर। बीती रात जिले के मोदकपाल में तैनात सीआरपीएफ के एक जवान ने खुद को गोली मार ली। गंभीर रूप से घायल हुए जवान को जिला अस्पताल लाया गया। यहां से उसे रायपुर भेजा गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मोदकपाल स्थित सीआरपीएफ 170वीं बटालियन के कैंप में पदस्थ जवान शिब्बू एस ने रविवार की रात अपने एके-47 रायफल से खुद को गोली मार कर खुदकुशी करने की कोशिश की। बताया गया है कि रात में जवान मोबाइल पर बात कर रहा था। इसी बीच वह गुस्से में आ गया और खुद पर गोली चला दी। गोली उसके बाएं सीने को चीरते हुए निकल गई।

गोली चलने की आवाज सुनकर कैम्प में अफरा-तफरी मच गई और जवान बाहर निकले। इसके बाद जवानों द्वारा घायल जवान को  बीजापुर जिला अस्पताल लाया गया। यहां उपचार के बाद हेलीकाप्टर से उन्हें रायपुर के लिए भेज दिया गया।

डीआईजी सीआरपीएफ कोमल सिंह ने बताया कि जवान की स्थिति अभी खतरे से बाहर है। उसका उपचार रामकृष्ण अस्पताल में चल रहा है।


अन्य पोस्ट