बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 22 जनवरी। बीजापुर जिले के भैरमगढ़ तहसील के अंतर्गत उसपरी झिल्ली इंद्रावती घाट पर बुधवार की शाम को एक नाव पलट गई। नाव में कुल 6 लोग सवार थे, जिनमें से 2 लोगों को स्थानीय ग्रामीणों ने तत्परता दिखाते हुए सुरक्षित बचा लिया। खबर मिली है कि आज मां-बेटी की लाश मिली है, जबकि 2 लापता बताए जा रहे हैं।
बुधवार की शाम को घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन हरकत में आ गया। राजस्व एवं स्वास्थ्य अमला तत्काल घटना स्थल के लिए रवाना हो गया है। वहीं लापता लोगों की तलाश के लिए रेस्क्यू अभियान शुरू कर दिया गया है।
इस संबंध में तहसीलदार सूर्यकांत धरत ने बताया कि उन्हें घटना की जानकारी मिलते ही नगर सेना की टीम को सूचना दी गई है। इंद्रावती घाट में रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है।
फिलहाल, प्रशासन द्वारा स्थिति पर नजर रखी जा रही है और लापता लोगों की तलाश जारी है।


