बीजापुर

पत्थर से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार
07-Sep-2025 10:09 PM
पत्थर से हत्या करने वाला आरोपी गिरफ्तार

पोटेनार के पहाड़ी मार्ग पर मिली थी लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 7 सितंबर। जिले के जांगला थाना क्षेत्र में हुई एक सनसनीखेज हत्या के मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह हत्या आपसी विवाद के चलते की गई थी, जिसमें आरोपी ने पत्थर से वार कर युवक की जान ले ली।

 जानकारी के मुताबिक मृतक की पहचान सुरेश उज्जी निवासी ग्राम गोंगला थाना गंगालूर के रूप में हुई है। घटना 26 अगस्त को सामने आई। जब पोटेनार के पास पहाड़ी मार्ग पर एक शव मिलने की सूचना थाना जांगला को प्राप्त हुई। शव की स्थिति को देखते हुए प्रारंभिक तौर पर ही यह स्पष्ट हो गया था कि युवक की हत्या ठोस वस्तु से सिर और चेहरे पर गंभीर वार कर की गई है।

थाना जांगला द्वारा तत्काल मामला पंजीबद्ध कर विवेचना प्रारंभ की गई। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि घटना दिनांक से कुछ दिन पूर्व, 23 अगस्त को मृतक सुरेश उज्जी और ग्राम पोटेनार निवासी बामन सोढ़ी पिता  के बीच खाना खाने के दौरान विवाद हुआ था। यही विवाद बाद में रंजिश में बदल गया और आरोपी बामन सोढ़ी पोटेनार थाना जांगला ने सुरेश उज्जी की पत्थर से हमला कर हत्या कर दी।

पुलिस द्वारा की गई बारीकी से पूछताछ में आरोपी बामन सोढ़ी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया। आरोपी की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त पत्थर को भी बरामद कर लिया गया है। गिरफ्तारी के पश्चात आरोपी को न्यायिक रिमाण्ड पर  न्यायालय में पेश किया गया। जांगला पुलिस की तत्परता से मामले का शीघ्र खुलासा हो सका।


अन्य पोस्ट