बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 30 अगस्त। बीजापुर जिले के गोरना-मनकेली मार्ग पर सुरक्षा बलों ने बड़ी कामयाबी हासिल करते हुए नक्सलियों द्वारा बिछाए गए लगभग 10 किलोग्राम वजनी कमांड आईईडी को बरामद कर सफलतापूर्वक निष्क्रिय किया। इस कार्रवाई से नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई।
जानकारी के मुताबिक बीजापुर थाना डीआरजी एवं बम निरोधक दस्ते की टीम संयुक्त रूप से गोरना मनकेली मार्ग पर डि-माइनिंग ड्यूटी पर निकली थी। तलाशी के दौरान सुरक्षाबलों को सडक़ पर इलेक्ट्रिक वायर नजर आया, जिसके बाद क्षेत्र की सघन सर्चिंग की गई।
सर्चिंग के दौरान एक स्टील टिफिन में छुपाकर रखा गया लगभग 10 किलोग्राम वजनी कमांड आईईडी बरामद किया गया, जो करीब 70-80 मीटर लंबी बिजली की तार से जुड़ा हुआ था। बम निरोधक दस्ते की टीम ने पूरी सावधानी के साथ आईईडी को सुरक्षित रूप से निष्क्रिय किया। सुरक्षाबलों की इस त्वरित कार्यवाही से नक्सलियों के नापाक मंसूबे एक बार फिर विफल हो गये।


