बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 24 जून। बीजापुर जिले के भोपालपटनम नगर में संचालित खाद्य प्रतिष्ठानों की स्वच्छता और गुणवत्ता सुनिश्चित करने के उद्देश्य से अनुभाग स्तर पर एक विशेष जांच अभियान चलाया गया।
यह अभियान अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) यशवंत कुमार नाग की अध्यक्षता में गठित समिति द्वारा किया गया, जिसमें ढाबा, चिकन-मटन दुकानें, मिठाई दुकानें और अन्य थोक खाद्य विक्रेताओं का निरीक्षण किया गया।
जांच के दौरान कई प्रतिष्ठानों में साफ-सफाई की स्थिति बेहद खराब पाई गई। स्वच्छता नियमों का उल्लंघन करने पर तीन ढाबा संचालकों से पंद्रह-पंद्रह सौ दो चिकन सेंटर संचालकों से पांच-पांच सौ तथा अन्य दुकानों पर भी गंदगी पाए जाने पर जुर्माना लगाते हुए कुल ग्यारह हजार की राशि दंड स्वरूप वसूल की गई।
अधिकारियों ने सभी दुकानदारों को स्पष्ट निर्देश दिए कि भविष्य में स्वच्छता में लापरवाही बरतने पर और भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। साथ ही उन्हें स्वच्छता बनाए रखने, साफ-सुथरे कपड़े पहनकर कार्य करने, खुले खाद्य पदार्थ ढक कर रखने और ग्राहकों को स्वच्छ वातावरण उपलब्ध कराने की सख्त हिदायत दी गई


