बीजापुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बीजापुर, 20 जून। जिले में नक्सली गतिविधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत सुरक्षा बलों को एक बड़ी सफलता मिली है। डीआरजी और थाना कोतवाली बीजापुर की संयुक्त कार्रवाई में पेद्दाकोरमा गांव में तीन लोगों की नृशंस हत्या में शामिल पांच नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है।
नक्सलियों ने एक ग्रामीण और दो छात्रों की जन अदालत लगाकर बीते दिनों निर्ममता से हत्या कर दी थी। नक्सलियों ने लाठी-डंडे, बंदूक की बट से मारपीट कर और रस्सी से गला घोंट कर हत्या को अंजाम दिया था।
गिरफ्तार किए गए नक्सलियों में रितेश मोडिय़म (25 वर्ष), निवासी मिण्ड्रीपारा पेद्दाकोरमा, मिटू मोडिय़म (18 वर्ष), निवासी पेद्दाकोरमा, आयती मोडिय़म (50 वर्ष), निवासी पेद्दाकोरमा, मंगली हपका (50 वर्ष), निवासी पेद्दाकोरमा बंजारीपारा, पायकी मोडिय़म (19 वर्ष), निवासी पेद्दाकोरमा में शामिल है।
पकड़े गए सभी नक्सली पेद्दाकोरमा के निवासी हैं। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ थाना बीजापुर में विधिसम्मत कार्रवाई करते हुए उन्हें न्यायिक रिमांड पर न्यायालय के समक्ष पेश किया है। बीजापुर पुलिस और डीआरजी की यह कार्रवाई नक्सली नेटवर्क को कमजोर करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम मानी जा रही है।


