बीजापुर
जयस्तंभ चौक पर जलाईं मोमबत्तियां
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भोपालपटनम, 20 जून। नक्सलियों द्वारा आदिवासी ग्रामीणों की निर्दयतापूर्वक हत्या के विरोध में गुरुवार को बीजापुर के जयस्तंभ चौक पर कैंडल मार्च आयोजित किया गया। इस घटना के बाद नागरिक एकजुट होकर मोमबत्तियाँ जलाकर शोक व्यक्त किया और आदिवासियों के अधिकारों की रक्षा की मांग की।
आरोप है कि नक्सलियों ने आदिवासी ग्रामीणों युवकों पर हमला कर उन्हें मौत के घाट उतार दिया था।
इस घटना से पूरे इलाके में भय का माहौल उत्पन्न हो गया। इस कृत्य के खिलाफ विरोध स्वरूप आयोजित कैंडल मार्च में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष घासीराम नाग के साथ कई लोग शामिल हुए और शांति, एकता तथा न्याय की आवाज बुलंद की। प्रदर्शनकारियों ने सरकार से तत्काल कार्रवाई की मांग की और आदिवासी समुदाय को सुरक्षा प्रदान करने की अपील की।
कैंडल मार्च के दौरान स्थानीय नेताओं ने नक्सलियों के इस अत्याचार की निंदा की और इसके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता पर जोर दिया। साथ ही, उन्होंने आदिवासी समाज के प्रति संवेदनशीलता बढ़ाने की आवश्यकता भी व्यक्त की।


