बीजापुर

इंद्रावती में मछली पकडऩे गए युवक को खींच ले गया मगरमच्छ
07-Jun-2025 9:47 PM
इंद्रावती में मछली पकडऩे गए युवक को खींच ले  गया मगरमच्छ

 तीन घंटे बाद मिली लाश

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भोपालपटनम, 7 जून। इंद्रावती नदी किनारे शनिवार को एक हृदय विदारक घटना सामने आई, जहां मछली पकडऩे गए 22 वर्षीय युवक पर मगरमच्छ ने हमला कर दिया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान समित अंबाला निवासी अटूकपल्ली गांव के रूप में हुई है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, अंबाला दोपहर लगभग 2 बजे इंद्रावती नदी में मछली पकडऩे गया था।

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि वह जैसे ही पानी में उतरा, एक मगरमच्छ ने अचानक उस पर हमला कर दिया और उसे पानी में खींचते हुए गायब हो गया। घटना के बाद वहां मौजूद लोग भयभीत हो गए। ग्रामीणों की मदद से तीन घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद युवक का शव बरामद किया गया।

शव की स्थिति देखकर ग्रामीणों में दहशत फैल गई। अंबाला की इस दर्दनाक मौत से अटूकपल्ली गांव में मातम पसरा हुआ है।

 ग्रामीणों ने बताया कि युवक मेहनती और शांत स्वभाव का था, किसी को अंदेशा नहीं था कि एक सामान्य दिन उसकी जि़ंदगी का आखिरी दिन बन जाएगा।


अन्य पोस्ट