बीजापुर

रूद्रारम में पेट्रोल पंप का शुभारंभ
06-Jun-2025 10:09 PM
रूद्रारम में पेट्रोल पंप का शुभारंभ

अब बीजापुर-भोपालपटनम मार्ग पर नहीं होगी ईंधन की कमी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बीजापुर, 6 जून। गुरुवार को बीजापुर जिले के भोपालपटनम ब्लॉक के ग्राम रूद्रारम में प्रणव फ्यूल पेट्रोल पंप का पूजा अर्चना के साथ विधिवत भव्य शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर जनप्रतिनिधियों, वरिष्ठ नागरिकों और ग्रामीणजनों की उपस्थिति में पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया गया।

50 किमी लंबे खाली मार्ग पर अब मिलेगा पेट्रोल डीजल

बीजापुर मुख्यालय से भोपालपटनम के बीच की लगभग 50 किलोमीटर की दूरी में अब तक कोई भी पेट्रोल पंप नहीं था, जिससे क्षेत्रवासियों, राहगीरों और आपातकालीन परिस्थितियों में लोगों को ईंधन के लिए भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता था। अब ग्राम रूद्रारम में प्रणव फ्यूल के शुभारंभ होने से इस लंबे अंतराल को भरते हुए, न केवल सुविधाओं में इजाफा हुआ है बल्कि विकास की नई राह भी खुली है।

स्थानीय विकास और सुविधा का केंद्र बनेगा

पेट्रोल पंप के संचालक साई किरण रेड्डी ने बताया कि यह पहल ग्रामीण क्षेत्र में लंबे समय से महसूस की जा रही ज़रूरत को पूरा करने के उद्देश्य से की गई है। उन्होंने कहा कि अब न केवल स्थानीय लोगों को ईंधन के लिए दूर नहीं जाना पड़ेगा, बल्कि यह पंप क्षेत्रीय अर्थव्यवस्था को भी गति देगा।

पर्यावरण संरक्षण के साथ विकास का संदेश

शुभारंभ अवसर पर पौधरोपण कर यह संदेश दिया गया कि विकास के साथ-साथ पर्यावरण संतुलन भी हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। यह आयोजन सामाजिक सरोकार और सामुदायिक भागीदारी का उत्कृष्ट उदाहरण रहा। ग्राम रूद्रारम में प्रणव फ्यूल की स्थापना न केवल सुविधा का विस्तार है, बल्कि यह बीजापुर जिले में हो रहे सतत विकास का एक और महत्वपूर्ण कदम भी है।


अन्य पोस्ट