बेमेतरा

सरदा-लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में 17 करोड़ के धान की कमी, केंद्र प्रभारी निलंबित
17-Jan-2026 8:52 PM
सरदा-लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में 17 करोड़ के धान की कमी, केंद्र प्रभारी निलंबित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 17 जनवरी।
बेमेतरा जिले के सरदा-लेंजवारा धान संग्रहण केंद्र में भौतिक सत्यापन के दौरान 53,639 क्विंटल धान की कमी पाई गई है। इस मामले में प्राथमिक कार्रवाई करते हुए केंद्र प्रभारी नीतिश पाठक को निलंबित कर दिया गया है। प्रशासन के अनुसार प्रकरण की जांच जारी है।
जानकारी के अनुसार, तत्कालीन कलेक्टर द्वारा किए गए औचक निरीक्षण के बाद धान भंडारण को लेकर संदेह उत्पन्न हुआ। इसके बाद बेरला अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) दीप्ति वर्मा के नेतृत्व में आठ सदस्यीय टीम गठित कर भौतिक सत्यापन के निर्देश दिए गए।
भौतिक सत्यापन में खुली पोल
जांच टीम की रिपोर्ट के अनुसार, अभिलेखों में संग्रहण केंद्र में 65,287 क्विंटल धान दर्ज था, जबकि मौके पर 11,648 क्विंटल धान ही पाया गया। इस प्रकार कुल 53,639 क्विंटल धान की कमी सामने आई है। अधिकारियों के अनुसार, बाजार दर के अनुसार इसकी अनुमानित कीमत लगभग 17 करोड़ रुपये से अधिक बताई जा रही है।
जांच रिपोर्ट और प्रशासनिक कार्रवाई
प्रशासनिक सूत्रों के अनुसार, धान भंडारण में अनियमितता की आशंका जुलाई में ही सामने आई थी। अक्टूबर में गठित टीम द्वारा जांच पूरी कर रिपोर्ट सक्षम अधिकारियों को सौंपी गई थी। हाल ही में रिपोर्ट के आधार पर केंद्र प्रभारी को निलंबित किया गया है। अन्य जिम्मेदारों की भूमिका की जांच किए जाने की बात कही जा रही है।
जिला खाद्य अधिकारी ओंकार सिंह ठाकुर ने धान की कमी की पुष्टि की है। वहीं, जिला विपणन अधिकारी  निशा फूंकेज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और जांच पूर्ण होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष एवं पूर्व विधायक आशीष छाबड़ा ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि इतनी बड़ी मात्रा में धान की कमी गंभीर विषय है। उन्होंने दोषियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने और विस्तृत जांच की मांग की है। उन्होंने यह भी कहा कि यदि समय पर उचित कार्रवाई नहीं हुई तो कांग्रेस आंदोलन पर विचार कर सकती है।
प्रशासनिक अधिकारियों के अनुसार, भौतिक सत्यापन और रिकॉर्ड के मिलान के आधार पर आगे की जांच जारी है। जांच के बाद यह स्पष्ट किया जाएगा कि धान की कमी किन कारणों से हुई और इसमें किन-किन लोगों की जिम्मेदारी बनती है।


अन्य पोस्ट