बेमेतरा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 9 अक्टूबर। थाना दाढी पुलिस को सुचना मिली कि दाढी शराब भ_ी के चखना दुकान के पास जुआरी रूपये पैसो का दांव लगाकर हार जीत का जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना दाढी स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुच कर घेरा बंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देख कर कुछ जुआरी भाग निकले जिसमें 8 जुआरी अभिताभ सिंह (42) साकिन दमईडीह , राजाराम निषाद(35) साकिन दाढी नयापारा, लाला निषाद (24) साकिन पंचभैया, चुरावन निषाद(24) साकिन पचभैया, यतिन चंद्राकर (22) साकिन कोदवा, संजय शर्मा (47) साकिन कोदवा, हरिकिशन जायसवाल(45) साकिन पंचभैया, शंकर(50) साकिन कोदवा के पास से नगदी रकम 2,100 रूपये को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया।
इसी प्रकार 7 अक्टूबर को थाना साजा एवं चौकी खण्डसरा पुलिस को सुचना मिली कि कोदवा का रहने वाला राजा बाबू बारले एवं सुनील बंजारे ग्राम मोहभ_ा व कोदवा एवं खण्डसरा के रहने वाला कमल साहू खण्डसरा के आम जगह में अंको पर से रूपया-पैसो का हार-जीत का दाव लगाकर सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर थाना साजा एवं चौकी खण्डसरा स्टाफ मौके पर पहुच कर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथो पकडे गये। जिसमें 3 आरोपी राजा बाबू बारले (26) कोदवा, सुनील बंजारे (35) कोदवा एवं कमल साहू (35) चौकी खण्डसरा के कब्जे से सट्टा-पट्टी, पेन सहित नगदी रकम 1,780 रूपये को जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।