बेमेतरा

7 जुआरी गिरफ्तार
29-Jun-2022 2:35 PM
7 जुआरी गिरफ्तार

बेमेतरा, 29 जून।  पुलिस ने आम जगह पर जुआ खेलते 7 जुआरियों को पकड़ा।

साजा पुलिस को  मुखबिर से सूचना मिली कि मोहभ_ा स्ट्रीट लाईट के नीचे में आम जगह पर जुआ खेल रहे है। सूचना पर थाना साजा स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआरी भाग निकले तथा    महावीर पाल (42 , जागेश्वर सिन्हा (25) , घासीपाल (228) , बुधरू पाल (32) सभी निवासी मोहभट्टा , डाकवर यादव (30) साकिन वार्ड नं. 1भाटापारा , अमजद खान (31) वार्ड नं.5 भरतपुर व संतोष यादव (30) मोहभट्टा को गिरफ्तार किया।

जुआरियों के पास एवं फण्ड से कुल जुमला नगदी रकम 3,980 रूपये  को 13 जुआ एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया। उक्त कार्यवाही में थाना साजा प्रभारी निरीक्षक अंबर सिंह भारद्वाज,  कृष्ण कुमार क्षत्री,  येमन बघेल, डामेश्वर राजपूत,  नरेन्द्र ठाकुर, इंदरमन निषाद, जयकिशन साहू, रामनुज जयसवाल, आलोक हिरवानी, रमन चंद्राकर शामिल रहे।


अन्य पोस्ट