बेमेतरा

जुआ, अवैध शराब व सट्टा-पट्टी के आरोपी गिरफ्तार
20-Jun-2022 3:54 PM
जुआ, अवैध शराब व सट्टा-पट्टी के आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बेमेतरा, 20 जून। 
सिटी कोतवाली पुलिस को मुखबीर से सुचना मिली कि ग्राम बहेरघट नदी के किनारे आम जगह पर जुआ खेल रहे है कि सूचना पर थाना सिटी कोतवाली बेमेतरा स्टाफ द्वारा गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। जहां पुलिस को आते देखकर कुछ जुआरी भाग निकले , जिसमें 7 जुआरियों में तेजराम साहू (29)  साकिन लावातरा, भूपत साहू (42) साकिन सिंघौरी, हिमांचल ठाकुर (33) साकिन बोडेगांव, जउवाराम नवरंगे (52), साकिन भोईनाभाठा, उत्तम साहू (40)  साकिन मनियारी, गणेश साहू (40) साकिन कुसमी व तेजवन्त साहू (24) साकिन लेजवारा के पास से कुल जुमला नगदी रकम 11,540 रूपये को 13 जुआ एक्ट के तहत जब्त कर कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार दिनांक चौकी कंडरका पुलिस को मुखबीर के सुचना मिली कि ग्राम हसदा का सद्दाम अली एवं रिखीराम साहू आम जगह में सट्टा-पट्टी लिख रहा है कि सूचना पर चौकी कंडरका स्टाफ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। आरोपी को सट्टा-पट्टी लिखते रंगे हाथों पकड़े गये। जिसमें सद्दाम अली (27) साकिन व रिखीराम साहू (25) दोनों साकिन हसदा के कब्जे से नगदी रकम 1,510 रूपये एवं सट्टा-पट्टी, डांट पेन जप्त कर 4 (क) जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही किया गया।

इसी प्रकार चौकी कंडरका पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम नेवनारा एवं सांकरा नहर नाली के पास आम जगह पर शराब बिक्री कर रहा है कि सूचना पर थाना बेरला एवं चौकी कंडरका स्टाफ गवाहो के साथ मौके पर पहुचकर घेराबंदी कर पकडा गया। जिसमें विधनेश्वर(31) साकिन हसदा व दशरथ गायकवाड  (40) साकिन नेवनारा के कब्जे से 39 पौवा देशी मशाला शराब  कीमती 4,290 रूपये एवं बिक्री रकम 550 रूपये, कुल जुमला रकम 4,840 रूपये को आबकारी एक्ट के तहत जप्त कर कार्यावाही किया गया।
 


अन्य पोस्ट