बस्तर

3 दिन से दहशत में मोरठपाल के ग्रामीण
'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 18 जुलाई । परपा क्षेत्र के मोरठपाल में 3 दिन पहले कोयर नाला में देखे गए मगरमच्छ को पकडऩे के लिए वन विभाग के साथ ही गाँव के लोगों ने जाल भी बिछा दिया है, लेकिन 3 दिन बाद भी मगरमच्छ जाल में नहीं फसा है। जिसके चलते गाँव के लोग अभी भी उस नाले में नहाने से भी डर रहे हंै।
मोरठपाल के कुछ ग्रामीणों ने बताया कि गाँव का किसान सुबह अपने खेत जा रहा था कि उसने अचानक कोयर नाला में अचानक मगरमच्छ को तैरते हुए देखा, उसने इस बात की सूचना गाँव के लोगों को दिया, जिसके बाद मगरमच्छ को देखने गांव के दर्जनों लोग आ पहुँचे, काफी देर के इंतजार के बाद ग्रामीणों ने मगरमच्छ को वापस पानी में तैरते हुए देखा।
ग्रामीणों का कहना है कि इस नदी में पहली बार मगरमच्छ देखा गया है, मगरमच्छ कुछ देर तक बाहर था लेकिन अचानक से पानी के अंदर जाने के बाद दुबारा देर शाम तक बाहर नहीं आया। सबसे खास बात यह है कि गाँव के अधिकतर लोगों के द्वारा नहाने के लिए यही पर आते हंै, जिसमें बच्चे भी शामिल रहते हैं, लेकिन मगरमच्छ देखे जाने के बाद से लोगों में दहशत है।
वन विभाग की टीम ने मगरमच्छ को पकडऩे के लिए जाल में मुर्गा भी फंसाकर रखा गया है, जिससे कि उसके लालच में वो बाहर आये और पकड़ा जाए, लेकिन वन विभाग लगातार खोजबीन कर रही है, लेकिन मगरमच्छ का कुछ भी पता नहीं चल पाया है।