बस्तर

5 जुआरी पकड़ाए, 33 हजार नगद जब्त
13-Jul-2021 9:20 PM
  5 जुआरी पकड़ाए, 33 हजार नगद जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 जुलाई। परपा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चालकीगुड़ा में दबिश देकर 5 आरोपियों को पकड़ा, जिनके पास से नगदी के साथ ही मोटरसाइकिल व फोन जब्त किया गया। 

नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार ने बताया कि 12 जुलाई को मुखबिर से सूचना मिली कि थाना परपा क्षेत्रान्तर्गत  चालकीगुड़ा में कुछ लोग रूपये पैसे का दाव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना प्राप्त होने पर तत्काल  पुलिस अनुविभागीय अधिकारी केशलूर एश्वर्य चंद्राकर व थाना प्रभारी निरीक्षक बीआर नाग के द्वारा तत्काल दो टीम गठित कर जुआ घर पकड़ हेतु रवाना हुए एवं मुखबिर द्वारा बताये गये स्थान पर पहुंच कर घेराबंदी की।

घेराबंदी के दौरान ताश खेलने वाले कुछ लोग पुलिस पार्टी को देख कर फरार हो गए, किन्तु पुलिस ने मौके से तीन व्यक्ति सामनाथ कश्यप डिलमिली ढोढरेपाल,  भुकंप बघेल कलेपाल मंजारपारा, भोला कश्यप  चालकीगुड़ा केशलूर,  गणपति राजुर व  रघुवीर नाग कोयनार को धर दबोचा। जुआरियों के कब्जे से कुल रकम 33000 रूपये, 7 मोबाईल, 52 पत्ती तास एवं 01 मोटर सायकल घटना स्थल से जब्त कर लिया गया।

पुलिस को पाँचों आरोपियों ने पूछताछ करने पर बताया कि लगभग 15-20 व्यक्ति उक्त स्थान पर पैसे का दाव लगाकर तास खेल रहे थे, जो पुलिस को देखकर भाग गये। घटना में सभी आरोपियों के खिलाफ थाना परपा में  धारा 13 जुआ एक्ट पंजीबद्ध किया गया।


अन्य पोस्ट