बस्तर

सांसद और संसदीय सचिव के हाथों छात्राओं को मिली सायकल और किताबें
13-Jul-2021 4:39 PM
सांसद और संसदीय सचिव के हाथों छात्राओं को मिली सायकल और किताबें

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 13 जुलाई। जगदलपुर स्थित शासकीय कन्या उच्चतर माध्यिक विद्यालय क्रमांक-दो में सोमवार को  सांसद दीपक बैज, संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचन्द जैन के हाथों कक्षा नवमीं की 60 छात्राओं को सायकल और पाठ्यपुस्तक वितरित किया गया। इस अवसर पर महापौर सफीरा साहू, नगर निगम अध्यक्ष कविता साहू, राजेन्द्र नगर वार्ड पार्षद कमलेश पाठक, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान भी मौजूद रहीं।

कार्यक्रम में बच्चों द्वारा बनाई गई हस्तशिल्प कला एवं विज्ञान के अन्तर्गत बनाए गए प्रोजेक्ट कार्यों की प्रदर्शनी भी लगाई गई जिसकी प्रशंसा अतिथियों द्वारा की गई। साथ ही शाला की साफ सफाई की भी प्रशंसा की गई। कार्यक्रम में खण्ड शिक्षा अधिकारी  मानसिंह भरद्वाज, समस्त स्टाफ उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती कौर एवं धन्यवाद ज्ञापन शैलेन्द्र देवांगन प्रधान अध्यापक द्वारा किया गया।


अन्य पोस्ट