बस्तर

बस्तर साँसद व विधायक ने किया लाखों के विकास कार्यों का भूमिपूजन
11-Jul-2021 6:49 PM
बस्तर साँसद व विधायक ने किया लाखों  के विकास कार्यों का भूमिपूजन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 11 जुलाई।
बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजाम ने आज ‘मुख्यमंत्री सुगम सडक़’ योजना के तहत नवीन हाई स्कूल भवन एर्राकोट में पहुँच मार्ग निर्माण कार्य लंबाई 800 मीटर लागत 41.95 लाख रुपये का भूमिपूजन किया। 

सांसद ने बताया कि सडक़ नहीं होने पर ग्रामीण एवं छात्रों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। भूपेश बघेल सरकार में ऐसे सभी सार्वजनिक स्थल तथा भवन को प्राथमिकता के आधार पर लोक निर्माण विभाग द्वारा बारहमासी पहुंच मार्ग का निर्माण कर जोड़ा जा रहा है। जिससे शासकीय भवनों और सार्वजनिक स्थलों तक पहुंचने में सभी लोगों को काफी सहुलियत मिलेगी।

इस कार्यक्रम के दौरान बस्तर सांसद दीपक बैज,विधायक चित्रकोट राजमन बेंजाम, जिलाध्यक्ष बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी बलराम मौर्य, जनपद अध्यक्ष मालती मौर्य, जनपद उपाध्यक्ष कामिनी ठाकुर,प्रदेश महासचिव रुक्मणी कर्मा,ब्लाक अध्यक्ष तोकापाल सहदेव नाग, विधायक प्रतिनिधि गणेश कावड़े, रामबती भडारी सरपंच कनेर, पटेल, राजेन्द्र बघेल, सुंदर सोढ़ी, रामधर,नरसिंह सोनकर,बंगो ग्रामीण एवँ कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट