बस्तर

गुम बाइक को पुलिस ने मालिक को सौंपा
10-Jul-2021 9:03 PM
गुम बाइक को पुलिस ने मालिक को सौंपा

जगदलपुर, 10 जुलाई। कोतवाली पुलिस द्वारा गुम हुये मोटर सायकल को ढूंढकर मालिक को सुपुर्द किया। मोटर सायकल मिलने पर उसने थाना स्टाफ को धन्यवाद ज्ञापित किया।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि प्रार्थी चैतराम निषाद कोण्डावल मांझीपारा ने थाना उपस्थित आकर लिखित आवेदन प्रस्तुत किया कि 9 जुलाई को दिन के 12 बजे तहसील कार्यालय जगदलपुर आया था। मोटर सायकल हिरो स्प्लेण्डर क्रमांक- सीजी 17 केजे 8091 को कार्यालय के सामने खड़ा किया था।

लगभग 3 बजे वापस आकर देखा मोटर सायकल वहां पर खड़ा नहीं था। जिस पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम तैयार कर टीम के द्वारा तुरंत सीसीटीवी फुटेज की मदद से पता तलाश कर, खोजबीन के दौरान तहसील कार्यालय के कुछ दुर पर लावारिस हालात में मोटर सायकल खड़ा मिला। जिसे थाना लाकर प्रार्थी को तलब कर, तस्दीकी पश्चात उक्त मोटर सायकल को सुपुर्दनामा पर दिया गया।


अन्य पोस्ट