बस्तर

बस्तर सांसद व विधायक के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल
09-Jul-2021 9:21 PM
बस्तर सांसद व विधायक के हाथों छात्राओं को मिली साइकिल

जगदलपुर, 9 जुलाई। बस्तर सांसद दीपक बैज व विधायक राजमन बेंजांम ने आज शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विकासखंड लोहंडीगुड़ा में कोविड-19 के गाइडलाइन का पालन करते हुए नि:शुल्क सरस्वती साइकिल योजना के अंतर्गत हाई स्कूल धाराउर में 33, हाई स्कूल कुम्हली में 16,हाई स्कूल चित्रकोट में 57, उमावि0बड़ांजी में 35, कन्या उमावि लोहहण्डीगुड़ा में 41,बालक उमावि लोहण्डीगुड़ा में 25 कुल मिलाकर 207 नग साईकिल वितरण किया गया।

साइकिल मिलते ही बच्चियों के चेहर खिल उठे बेटियों की खुशी फूली नहीं समा रही थी। सांसद ने सरस्वती साइकिल वितरण के पहले अपने उद्बोधन दिया और बच्चों को अच्छी पढ़ाई करने के लिए प्रेरित भी किया। साथ ही बच्चों को साइकिल नहीं होने के कारण आने वाली परेशानियों और इस योजना के लाभ के बारे में जानकारी दी।

सांसद ने कहा, अब बच्चियां साइकिल चलाकर स्कूल पहुंचेंगी, ये समाज और बेटियों की शिक्षा में एक महत्वपूर्ण योगदान देने वाली योजना है और साथ ही सभी छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दी।

 इस दौरान साँसद दीपक बैज,विधायक राजमन बेंजांम,जिलाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी बलराम मौर्य, लोहंडीगुड़ा ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष लक्ष्मण पटेल, जनपद अध्यक्ष महेश कश्यप,उपाध्यक्ष योगेश बैज, जनपद सदस्य गोमती ठाकुर, जगबंधु ठाकुर, सरपंच बडॉजी, उसरिबेडा, कुम्हली, बीईओ चंद्रशेखर यादव,बी.आर.सी इंदर सिंह कश्यप, पूनम बैज, समस्त प्राचार्य,अमित अवस्थी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट