बस्तर

उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स सम्मानित
09-Jul-2021 9:21 PM
उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स सम्मानित

जगदलपुर, 9 जुलाई। राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो द्वारा कोविड महामारी में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कोरोना वॉरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर समानित किया।

राष्ट्रीय मानवाधिकार एवं अपराध नियंत्रण ब्यूरो जगमोहन सोनी समय-समय पर समाज में किए गए प्रशंसनीय कार्य को बढ़ावा देते  आये  हैं एवं साथ मानव अधिकारो की  नियम में सजग होने सलाह देते  हैं। बस्तर जिला में कोरोना वायरस रोकथाम के लिए जिला प्रशासन एवं पुलिस विभाग द्वारा प्रशंसनीय कार्य के लिए  प्रशस्ति पत्र दिया गया।

 संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. रणधीर कुमार ने कहा कि जिला बस्तर में कोरोना वायरस के रोकथाम के लिए जिला प्रसाशन ने समाज के सभी वर्गों में सामंजस्य बनाते हुए प्रशंसनीय व मानव कार्य का उदाहरण दिया है।  राष्ट्रीय कार्यालय नईदिल्ली के द्वारा प्रशस्ति पत्र को बस्तर जिलाध्यक्ष एनएचआरसीसीबी जगमोहन सोनी द्वारा बस्तर कलेक्टर रजत बंसल, नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार एव सिटी कोतवाली अधीक्षक एमन साहू को कोविड-19 कोरोना वॉरियर्स  के रूप में प्रशंसनीय कार्य के लिए प्रशस्ति पत्र देकर भेंट किया। साथ ही भविष्य में इस महामारी से लडऩे हेतु एनएचआरसीसीबी द्वारा साथ मिलकर कार्य करने की बात भी की गई।


अन्य पोस्ट