बस्तर

4 जुआरी पकड़ाए, साढ़े 15 हजार जब्त
09-Jul-2021 9:00 PM
4 जुआरी पकड़ाए, साढ़े 15 हजार जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 जुलाई। कोतवाली थाना क्षेत्र के धरमपुरा में 52 पत्ती तास पर रुपये पैसे का दांव लगाने वाले 4 जुआरियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 15,500/- रूपये नगदी बरामद की है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि सूचना प्राप्त हुआ था कि धरमपुरा में कुछ जुआरी ताश के पत्तों पर रूपये पैसे का दांव लगाकर जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में रेड कार्यवाही हेतु टीम तैयार कर कार्यवाही हेतु रवाना किया गया था।  उक्त टीम के द्वारा दर्शित स्थल पर घेराबंदी कर रेड कार्यवाही किया गया। रेड कार्यवाही के दौरान 4 जुआरी जुआ खेलते रंगे हाथ पकड़े गये। पूछताछ पर नाम मोहन बघेल घाटपदमुर, कपुर बघेल  कुडकानार, अयाज खान प्रतापगंज पारा, समीर खान प्रतापगंज पारा होना बताये। उनके पास से 15,500/-रूपये नगद, 4 मोबाईल, 3 मोटर सायकल एवं ताश के पत्ते बरामद कर आरोपियों के खिलाफ धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराधिक प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार  किया गया है ।


अन्य पोस्ट