बस्तर

पर्यटन स्थलों पर व्यवस्था सुदृढ़ करने में सहायक हो रही हैं पर्यटन समितियां
09-Jul-2021 6:34 PM
पर्यटन स्थलों पर व्यवस्था सुदृढ़ करने में सहायक हो रही हैं पर्यटन समितियां

पर्यटन समितियों के सदस्यों को प्रशिक्षित कर ली गई परीक्षा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 9 जुलाई। कलेक्टर रजत बंसल की पहल पर बस्तर जिले में पर्यटन केन्द्रों के उन्नयन का कार्य तेज़ी से किया जा रहा है। पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए पर्यटन केन्द्रों में सुविधाओं के विकास के साथ ही स्थानीय लोगों को सहभागी बनाते हुये उन्हें रोजगार-स्वरोजगार से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। इसी कड़ी में पर्यटन समितियों के सदस्यों की क्षमता विकास के लिए प्रशिक्षण दिया गया और इसके उपरांत परीक्षा भी ली गई।

 उल्लेखनीय है कि जिला प्रशासन के निर्देश पर क्षेत्र के सभी पर्यटन स्थलों पर युवाओं को जोडक़र समूह अथवा समिति निर्माण का कार्य किया जा रहा है। पर्यटन समिति में ग्रामीण युवाओ के साथ साथ राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (बिहान) से जुड़ी स्व सहायता समूह की महिलाएं भी शामिल हैं। पर्यटन समिति के सदस्य के माध्यम से पर्यटकों को ज्यादा से ज्यादा सुविधाएं एवं बस्तर कला, संस्कृति एवं इतिहास की जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया जा रहा है।

प्रथम चरण में चित्रकोट, तीरथगढ़, मेंदरीघुमर, तामड़ाघुमर, नारायणपाल, बीजाकसा, तीरथा, मांदरकोंटा, मंडवा, मिचनार, चित्रधारा, टोपर, कोसारटेडा में युवाओं को प्रशिक्षित किया गया। इन सभी स्थानों में युवा उत्साह के साथ शामिल हुए। जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती ऋचा प्रकाश चैधरी ने बताया कि सभी पर्यटन स्थलों को सुविधाओं का विकास करते हुए उसमें स्थानीय लोगों के आजीविकामूलक कार्यों से जोडऩे का कार्य किया जा रहा है। सभी पर्यटन स्थलों में प्रशिक्षण सुनिश्चित कर व्यवस्थाओं में सुधार व एकरूपता पर विशेष ज़ोर दिया जा रहा है।


अन्य पोस्ट