बस्तर

स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट-छेड़छाड़, 6 गिरफ्तार
09-Jul-2021 5:04 PM
 स्वास्थ्यकर्मियों से मारपीट-छेड़छाड़, 6 गिरफ्तार

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
जगदलपुर, 9 जुलाई।
परपा थाना क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज के मैटरनिटी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स एवं स्टाफ के साथ छेड़छाड़ कर, गाली गलौज करने वाले 6 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। 

पुलिस के अनुसार थाना परपा अंतर्गत गुरुवार को सूचना मिली थी कि सुबह 3.30 बजे मेडिकल कॉलेज के मैटरनिटी वार्ड में कुछ लोगों द्वारा आकर ड्यूटी में तैनात डॉक्टर्स, नर्स एवं अन्य स्टाफ के साथ छेड़छाड़, गाली गलौज कर शासकीय कार्य में बाधा उत्पन्न किया गया है। घटना पर  थाना परपा में आरोपी- दीपक,  सनी, गौरव  एवं अन्य के विरुद्ध धारा 147, 186,  294, 354 का अपराध पंजीबद्ध कर अनुसंधान में लिया गया। 

मामले में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र सिंह मीणा एवम अति पुलिस अधीक्षक ओम प्रकाश शर्मा और एसडीओपी ऐश्वर्य चंद्राकर के मार्गदर्शन में जांच शुरू की गई। इस दौरान आरोपियों की पहचान भूपेंद्र यादव (25) मोतीतालाब पारा,  सनी नागवानी (30) मोती तालापारा, योगेश यादव (25) हिकमीपारा,  पवन ठाकुर (27) आसना, दीपक कावड़े (23), गुरु गोविंद सिंह वार्ड, गौरव कुमार (25)  शांति नगर वार्ड के रूप में की गई है। मामले में  संदेहियों द्वारा धारा सदर का अपराध घटना कारित करना पाए जाने से उक्त 6 आरोपियों की गिरफ्तारी कर न्यायालय भेजा गया।
 

 


अन्य पोस्ट