बस्तर

मेगा फुड पार्क की प्रगति का लिया जायजा
08-Jul-2021 9:10 PM
मेगा फुड पार्क की प्रगति का लिया जायजा

जगदलपुर, 8 जुलाई। कलेक्टर रजत बंसल ने आज बाबू सेमरा में ट्राईफेड द्वारा बनाए जा रहे मेगा फुड पार्क में पहुंचकर कार्य की प्रगति का जायजा लिया। उन्होंने ट्राईफेड के अधिकारियों से मेगा फुड पार्क के प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने फुड प्रोसेसिंग यूनिट एवं कोल्ड स्टोरेज के कार्यों का अवलोकन करते हुए निर्माण एजेंसी ग्रामीण यांत्रिकी सेवा के कार्यपालन अधिकारी श्री देवांगन को कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम, ट्राईफेड के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री पांडा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट