बस्तर

जगदलपुर, 8 जुलाई। धुरगुड़ा गोठान में आज पशुधन विकास विभाग द्बारा जिला स्तरीय पशु मेला प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप से संसदीय सचिव रेखचंद जैन उपस्थित रहे।
इस दौरान रेखचंद जैन ने क़हा कि प्रदेश की सरकार की सोच ग्रामीणों के आर्थिक उन्नयन की दिशा में काम कर रही हंै़। पूरे देश में छत्तीसगढ़ गोबर खरीदने वाला पहला राज्य है़ जिससे लाखो लोगो के आय का साधन बना है़। उन्होंने मुख्य कार्यपालन अधिकारी वाई. के. पटेल एवं सयुक्त संचालक लक्ष्मी अजगले को निर्देश दिया कि सक्रिय स्वसहायता समूहों को शासन में पशुपालन के लिये दिये जा रहे लाभ इन्हें जल्द से जल्द प्रदान करें, ताकि सभीजनों की आर्थिक स्थिति औऱ बेहतर हो सके।
धुरगुड़ा के ग्रामीणों की माँग पर तीन सौ मीटर सीसी सडक़ की सौगात दी। जिसकी माँग लंबे समय से ग्रामीण कर रहे थे। इसके अलावा विधायक श्री जैन ने पांच लाख की लागत से बने हाईस्कूल के अतिरिक्त कक्ष का लोकार्पण किया। इस दौरान ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष वीरेंद्र साहनी, जीशान कुरेशी चंपा कश्यप, दुर्गा उददे, विजय सिंह, कुलदीप भदोरिया, सामू कश्यप विजय नाथ, मायाराम कश्यप ,विद्या जी राम बलराम गोयल आदि उपस्थित रहे।