बस्तर

जगदलपुर, 26 जून। नगर पालिक निगम के तहत आज निगम कार्यालय में सफाई कर्मचारियों व स्वच्छता दीदीयों को महापौर सफीरा साहू के द्वारा कर्मचारियों को रेनकोट वितरण किया गया। जिसमें प्लैसमेंट के 213 व स्वच्छता दीदीयों के 312 को रेनकोट का वितरण किया गया। जिसमें निगम सभापति कविता साहू, एमआईसी सदस्य यशर्वधन राव, उदय नाथ जेम्स, राजेश राय, विक्रम सिंह डांगी, पार्षद दयाराम, बलराम यादव,आयुक्त प्रेम कुमार पटेल उपस्थित थे।
रेनकोट वितरण के दौरान महापौर सफीरा साहू ने कहा कि बारिश के दौरान निगम का स्वच्छता अमला मुस्तैदी के साथ कार्यों को करता है, स्वचछता दीदी भी बारिश में घर-घर जाकर कचरा लेती है, बारिश में हमारे कर्मचारियों को परेशानी न हो, जिसको देखते हमारे स्वच्छता विभाग के सफाई कर्मचारियों व स्वचछता दीदीयों को रेनकोट का वितरण किया जा रहा है, जिससे कर्मचारियों को बारिश मे कार्य करने में परेशानी न हो, अपना कार्य अच्छे से कर सके। इस दौरान स्वच्छता विभाग के अरूण यादव, वार्डों के सुपरवाइजर व अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।