बस्तर

जगदलपुर, 26 जून। कोतवाली थाना क्षेत्र के शहीद पार्क चौक में दो व्यक्ति द्वारा हाथ भट्टी का बना कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन करते पुलिस ने गिरफ्तार किया। कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि आज थाना क्षेत्र के शहीद पार्क चौक में दो व्यक्ति हाथ भट्टी का बना कच्ची महुआ शराब अवैध रूप से बिक्री हेतु परिवहन कर रहे है कि सूचना प्राप्त होने पर वरिष्ठ पुलिस अफसरों के मार्गदर्शन में पुलिस टीम द्वारा उक्त स्थान शहीद पार्क चौक में दबिश देकर, घेराबंदी कर उक्त दोनों व्यक्तियों को पकड़ा।
पूछताछ करने पर अपना नाम परितोष सरकार (47), सुजीत कुमार डे (45) दोनों निवासी महारानी वार्ड जगदलपुर का होना बताये। जिसके कब्जे से अवैध रूप से हाथ भट्टी का बना कच्ची महुआ शराब कीमती 1150/- रूपये को बरामद किया गया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट कायम कर गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा।