बस्तर

महतारी दुलार योजनांतर्गत शत-प्रतिशत बच्चों को लाभान्वित करें-मुख्य सचिव
25-Jun-2021 9:02 PM
महतारी दुलार योजनांतर्गत शत-प्रतिशत बच्चों को लाभान्वित करें-मुख्य सचिव

   वीसी से कलेक्टरों व अफसरों को दिए दिशा-निर्देश    

जगदलपुर, 25 जून।  मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने कहा कि कोरोना के कारण मृत्य व्यक्तियों के बच्चों की पढ़ाई-लिखाई के मद्द के लिए राज्य सरकार द्वारा प्रारंभ की गई महतारी दुलार योजना अत्यंत संवेदनशील एवं महत्वपूर्णं योजनाओं में से एक है। मुख्य सचिव ने सभी जिला कलेक्टरों को स्वयं इसकी निगरानी कर शत-प्रतिशत बच्चों को योजना का लाभ सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए हैं।

 आज मुख्य सचिव ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से आम जनता की सहुलियत हेतु लोकसेवा गारंटी अधिनियम में शामिल राजस्व प्रकरणों का त्वरित निराकरण, सभी गौठानों को बहुउद्देशीय केन्द्र के रूप में विकसित कर प्रत्येक गौठानों में अनिवार्य रूप से चारागाह का निर्माण तथा आम लोगों बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु सभी जिला अस्पताल एवं सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों को आदर्श स्वास्थ्य केन्द्र के रूप में विकसित कर वहां जरूरी संसाधन तथा अधोसंरचना से जुड़े कार्य को पूरा करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने इन चिकित्सालयों में कोरोना वायरस के संभावित तीसरी लहर से उत्पन्न किसी भी स्थिति से निपटने हेतु जरूरी संसाधन एवं सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। वीडियो कॉफ्रेंसिंग के दौरान मुख्य सचिव अमिताभ जैन के अलावा अपर मुख्य सचिव गृह सुब्रत साहू, प्रमुख सचिव स्वास्थ्य डॉ. आलोक शुक्ला, खाद्य सचिव टीके वर्मा एवं आयुक्त जनसम्पर्क डॉ. भारतीदासन सहित वरिष्ठ अधिकारीगण उपस्थित थे।

मुख्य सचिव अमिताभ जैन ने सभी जिला कलेक्टरों को राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु जिले के वरिष्ठ अधिकारियों को समय-समय पर तहसील कार्यालय में भेजकर समय-सीमा में लंबित प्रकरणों को निराकरण कराने के निर्देश दिए हैं। श्री जैन ने सभी गौठानों में चारागाह का निर्माण कर उन्नत किस्म की चारा उगाने के भी निर्देश दिए हैं। उन्होंने इस कार्य में महिला स्व-सहायता समूह की मद्द लेने को भी कहा है। श्री जैन ने वर्षा ऋतु में जलजनित बीमारियों के बचाव तथा वर्षा के कारण बाढ़ आपदा की स्थिति निर्मित होने पर बचाव हेतु पुख्ता उपाय सुनिश्चित करने के निर्देश दिए है। इसके लिए उन्होंने सभी जिला अधिकारियों ने बोट आदि आवश्यक संसाधनों की उपलब्धता के संबंध में जानकारी ली। मुख्य सचिव ने खरीफ फसल के लिए खाद एवं बीज की वितरण की स्थिति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि किसानों को समय पर खाद्य एवं बीज की उपलब्धता सुनिश्चित होनी चाहिए। इसके लिए किसानों को किसी प्रकार परेशानी बिल्कुल भी नहीं होनी चाहिए।

बैठक में मुख्य सचिव ने कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु टीकाकरण के कार्य की प्रगति की भी समीक्षा की। श्री जैन ने टीकाकरण के कार्य की बेहतरीन प्रगति पर प्रशंसा करते हुए जिला प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग के कार्यो की सराहना की। बैठक में उन्होंने वर्मी, कम्पोस्ट, सुपर कम्पोस्ट तथा सुपर कम्पोस्ट प्लस का उत्पादन तथा विक्रय आदि के कार्यो की भी समीक्षा की।

 कलेक्टोरेट जगदलपुर के एनआईसी कक्ष में वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान संभाग आयुक्त जीआर चुरेन्द्र, मुख्य वन संरक्षक मोहम्मद शाहिद, कलेक्टर रजत बंसल, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋ चा प्रकाश चौधरी एवं संबंधित विभाग के अधिकारीगण उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट