बस्तर

कलेक्टर ने की शिक्षा विभाग द्वारा संचालित कार्यों की समीक्षा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जून। कलेक्टर रजत बंसल ने कहा कि कोरोना के संक्रमण के कारण विद्यार्थियों की शिक्षा में किसी प्रकार की बाधा उत्पन्न न हो, इसके लिए उन्होंने पढ़ई तुंहर द्वार, लाउड स्पीकर, मोहल्ला कक्षा और सीख के स्वयंसेवकों के माध्यम से बच्चों को निरंतर पढ़ाई से जोड़े रखने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए शासन द्वारा फिलहाल स्कूलों को संचालित नहीं करने का निर्णय लिया गया है। इन परिस्थितियों में भी बच्चों को शिक्षा से जोड़े रखना बहुत ही आवश्यक है, जिससे उनकी निरंतरता न टूटे।
कलेक्टर ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मंशा के अनुसार स्वामी आत्मानंद स्कूल में बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शिक्षा विभाग द्वारा संचालित योजनाओं के माध्यम से बच्चों को लाभांवित करने गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। उन्होंने शालाओं में किए जा रहे निर्माण कार्यों की समीक्षा करते हुए अपूर्ण कार्यों को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी ऋचा प्रकाश चौधरी, जिला शिक्षा अधिकारी भारती प्रधान सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी उपस्थित थे।