बस्तर
एनसीसी अधिकारी व कैडेट्स को अनिवार्य टीकाकरण कराने चलाई जा रही है मुहिम
24-Jun-2021 9:11 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 24 जून। छत्तीसगढ़ बालिका बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल संजय चावला (विशिष्ट सेना मेडल) के निर्देशानुसार बटालियन के अधिनस्थ एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेट्स को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने के लिए मुहिम चलाई जा रही है।
कर्नल चावला के निर्देशानुसार एनसीसी अधिकारियों एवं कैडेट्स को टीकाकरण कराने के लिए निरंतर प्रेरित किया जा रहा है। जिसके फलस्वरूप अब तक एनसीसी महिला बटालियन के एनसीसी अधिकारी, केयरटेकर एवं कैडेट्स सहित कुल 71 लोगों ने अपना टीकाकरण कराया है।
कमान अधिकारी कर्नल चावला ने बताया कि एनसीसी के अधिकारी-कर्मचारी एवं कैडेट्स कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु अनिवार्य रूप से टीकाकरण कराने हेतु लोगों को निरंतर प्रेरित कर इस कार्य में सक्रिय भागीदारी निभा रहे हैं।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे