बस्तर

जगदलपुर, 17 जून । बस्तर जिला कांग्रेस कमेटी (शहर) के द्वारा कमरतोड़ महंगाई के विरोध में केंद्र की जनविरोधी मोदी सरकार के खिलाफ चरणबद्व आंदोलन व विरोध प्रदर्शन का कार्यक्रम निरंतर जारी है जिसके अन्तर्गत 18 जून को कोविड 19 के दिशा निर्देशों का पालन करते हुए केंद्र सरकार की जनविरोधी गलत नीतियों व महंगाई के विरोध में राष्ट्रीय/राजकीय राजमार्गों सहित नगर के प्रमुख चौक चौराहों में दोपहर 12 से 12. 5 मिनट का सांकेतिक चक्काजाम किया जाना सुनिश्चित है।
जिलाध्यक्ष राजीव शर्मा ने केंद्र की भाजपा सरकार के खिलाफ कड़ी आलोचना करते हुए अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त कर कहा कि पेट्रोल डीजल की कीमतें और बेतहाशा महंगाई ने लोगों की कमरतोड़ दी है। मोदी सरकार के द्वारा पिछले 7 सालों में जिस प्रकार से महंगाई में बेतहाशा वृद्धि हुई है। आज देश के गरीब निम्न तथा मध्यम वर्ग के लोगों का जीना दूभर कर दिया है। महंगाई ने इस तरह लोगों की कमर तोड़ दी है।