बस्तर

सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार
08-Jun-2021 8:37 PM
सट्टा खिलाते एक गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 8 जून।
थाना क्षेत्र के कुम्हारपारा में एक सटोरिये को सट्टा खिलाते पुलिस ने रंगे हाथ गिरफ्तार किया। आरोपी से पुलिस ने 4000 और सट्टा-पट्टी बरामद की है।

कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि कोई व्यक्ति कुम्हारपारा सुधा होटल के पास लोगों से रूपये लेकर सट्टा खिला रहा है। सूचना पर वरिष्ठ पुलिस दीपक झा व अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली निरीक्षक एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम तैयार कर कार्रवाई हेतु रवाना किया गया। उक्त टीम द्वारा कुम्हारपारा में घेराबंदी कर एक व्यक्ति को पकड़ा गया, जिससे पूछताछ पर अपना नाम राजकुमार सिंह कुम्हारपारा होना बताया। जिसकी तलाशी लेने पर सट्टा-पट्टी  और 4000 नगद बरामद किया गया।

 आरोपी के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। इस मामले में निरीक्षक  एमन साहू, उप निरीक्षक गुनेश्वरी नरेटी, आरक्षक  रवि ठाकुर, उत्तम ध्रुव, रामसिंग की महत्वपूर्ण भूमिका रही। 


अन्य पोस्ट