बस्तर

कोरोना काल में कॉलेज में जनभागीदारी और प्रायोगिक शुल्क का विरोध, एबीवीपी ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन
08-Jun-2021 8:36 PM
कोरोना काल में कॉलेज में जनभागीदारी और प्रायोगिक शुल्क का विरोध,  एबीवीपी ने सौंपा कलेक्टर के नाम ज्ञापन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भानपुरी, 8  जून।
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद भानपुरी के द्वारा आज शासकीय महाविद्यालय भानपुरी के छात्रों  के आर्थिक हितों को ध्यान में रखते हुए जनभागीदारी शुल्क एवम प्रायोगिक शुल्क कम करने मांग को लेकर कलेक्टर के नाम  एसडीएम बस्तर को ज्ञापन सौंपा।

अभाविप भानपुरी  के नगर मंत्री आसमन बघेल ने बताया आज पूरा विश्व कोरोना महामारी स लड़ रहा है। इसे बस्तर भी अछूता नहीं है। बस्तर में भी लम्बे समय से लॉकडॉन होने से लोगों की आर्थिक स्थिति ठीक नही है । ऐसे में शासकीय महाविद्यालय भानपुरी में प्रावेट छात्रों से जनभागीदारी शुल्क  एवं  प्रायोगिक शुल्क लिया जा रहा है जो कि उचित नहीं है  औऱ साथ ही साथ  इस वर्ष कोई भी  कक्षा ऑफलाइन नहीं हुई है और सभी परीक्षा ऑनलाइन होने हैं। ऐसे में महाविद्यालय द्वारा विद्यार्थियों से जनभागीदारी शुल्क व प्रयोगिक लेना समझ से परे हैं। यदि छात्रहित के समस्या को ध्यान में रखकर  उचित कार्यवाही नही गई तो अभाविप उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी। ज्ञापन सौंपने के दौरान लखेश्वर बेध , नगर सह मंत्री टिकेश नाग, देवेश नाईक उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट