बस्तर

रघुवंश प्रसाद श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि
08-Jun-2021 8:23 PM
रघुवंश प्रसाद श्रीवास्तव को दी श्रद्धांजलि

जगदलपुर, 8 जून। मारकेल स्थित स्व रघुवंश प्रसाद श्रीवास्तव के निवास पर दो मिनट का मौन धारण कर श्रद्धांजलि दी गई। मंगलवार को शोक सभा में भाजपा कार्यकर्ताओं ने उनके सिद्धांतों पर चलने का संकल्प लिया।  पूर्व विधायक लच्छुराम कश्यप ने कहा, उनका जाना भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति है। उनके सिखाएं गए रास्ते पर हम सभी को चलना चाहिए। इस दुख की घड़ी में हम सभी परिवार के साथ खड़े हैं। इस अवसर पर नगर महामंत्री संग्राम सिंह राणा, नीलेश बक्शी, सुरेश दलाई, राजेश श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, संगीता दलाई, आदर्श दलाई, बलराम कोवडू, लक्ष्मीनाथ भारद्वाज, जनपद सदस्य सेवती भारद्वाज, अर्कीत यादव, हिमांचल दास एवं गांव के जनमानस उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट