बस्तर

महिला की डूबने से मौत, पिता-पति को मुआवजा राशि का चेक
07-Jun-2021 9:11 PM
  महिला की डूबने से मौत, पिता-पति को मुआवजा राशि का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 7 जून। संसदीय सचिव एवं विधायक रेखचंद जैन की पहल से क्षेत्र में हुई सभी प्रकृतिक आपदाओं से हुई मौतों के प्रकरणों का तत्काल निराकरण में लगे हुये हंै़। जिससे आश्रित लोगों को किसी भी परेशानी का सामना ना करने पड़े। आज इसी कड़ी मे ग्राम नेतानार निवासी महिला  कलावती की मौत पण्डरी पानी मावलीगुडा में तालाब से डूबकर मौत हो गई थी। जिससे उनके पति और पिता को आज प्रकृतिक आपदा की राहत राशि चार लाख का चेक प्रदान किया। मृतका के पिता मंगलसिंह बघेल एवं पति पाण्डुराम ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवं विधायक रेख चंद के प्रति कृतज्ञता एवं आभार प्रकट किया। इस दौरान पार्षद सदस्य राजेश राय भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट