बस्तर

जगदलपुर, 7 जून। शादी का झांसा देकर बहला फुसलाकर बलात्कार करने वाले एक व्यक्ति को परपा पुलिस ने गिरफ्तार किया।
परपा थाना प्रभारी बी आर नाग ने बताया कि प्राथी ने थाना उपस्थित होकर बताया कि 22 अप्रैल को दोपहर 2 बजे उसकी नाबालिक घर में बिना बताये कहीं चली गई है। वहीं रिश्तेदार परिवार व आसपास में पता किया तो कहीं पता नहीं चला किसी अज्ञात व्यक्ति व्दारा बहला फूसलाकर भगाकर ले गया है कि रिपोर्ट पर अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।
थाना प्रभारी परपा निरीक्षक बुधराम नाग के नेतृत्व में पुलिस की एक टीम गठित कर अपराध कायमी दिनांक से ही अपहत. बालिका की पता तलाश अलग अलग स्थानों में की जा रही थी। इसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि अपहता ग्राम ऐरण्डवाल गुडरापाल में होने की सूचना मिलने पर तस्दीक पर पुलिस टीम को रवाना किया गया। उक्त टीम ने मुखबिर के बताये पते पर पहुंचकर तलासी करने पर अपहता बालिका को आरोपी सोमारू मौर्य (19) ऐरडवाल गुडरापारा के कब्जे से बरामद किया गया। अपहत बालिका से पूछताछ करने पर आरोपी द्वारा 22 अप्रैल को शादी का प्रलोभन देकर बहला फुसलाकर भगाकर ले जाकर जबरन शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करना बताया।
ई प्रकरण में धारा 366 क, 376, 06 पाक्सो एक्ट जोडा गया है। आरोपी सोमारू मौर्य को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर न्यायालय मे पेश किया गया।