बस्तर

बेटे की डूबकर मौत, संसदीय सचिव ने पिता को दिया मुआवजा
07-Jun-2021 8:28 PM
  बेटे की डूबकर मौत, संसदीय सचिव ने पिता को दिया मुआवजा

जगदलपुर, 7  जून। जिले के ग्राम गरावण्ड कला के भाटागुडा निवासी अनिल कुमार बघेल का पुत्र आश्रित कुमार खेलते खेलते तालाब के किनारे पहुचा और अचानक पानी के बहाव मे खींचा चला गया, जिससे डूबकर उसकी मौत हो गई। जिस पर संज्ञान लेते विधायक एवं संसदीय सचिव रेख चंद जैन ने तत्काल तहसीलदार को निर्देश देकर पंचनामा तैयार करवाया। जिसके स्वरूप प्रकृतिक आपदा राहत कोष के तहत चार लाख का क्षतिपूर्ति चेक विधायक कार्यालय में प्रदान किया। इस दौरान चेंबर महामंत्री राज कुमार दंड वानी भी मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट