बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 जून। बस्तर अधिकार मुक्ति मोर्चा के जगदलपुर ब्लाक के नगरनार मंडल अध्यक्ष अजय बघेल व नानगुर मंडल अध्यक्ष विकास मांझी द्वारा बयान जारी करते हुए कहा कि मुक्तिमोर्चा मोर्चा के मुख्य संयोजक नवनीत चाँद के आवाहन पर जगदलपुर ब्लाक के सभी ग्राम पंचायतों में उत्पन्न समस्याओं के समाधान हेतु सभी को एक जुट कर प्रयास करना ही मुक्तिमोर्चा के नानगुर व नगरनार मंडल के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य है।
कोरोना संक्रमण कॉल में मुक्तिमोर्चा व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ जे के जगदलपुर इकाई के सयुक्त प्रयास से एक कदम इंसानियत की और अभियान का संचालन किया गया जिस के अंतर्गत ग्रामीण व शहरी क्षेत्रों में जरूरतमंद लोगों तक सूखा राशन व उनके समस्याओं के समाधान के प्रयास हेतु स्थानीय जनप्रतिनिधियों व प्रशासन से सवाल किए गए,जो पूरी तरह जनता के हितों से जुड़े थे। राज्य सरकार आपदा में जनता के बीच मदद पहुंचाने वालों कोरोना वरियर्स मान सम्मान करती है पर बस्तर में राशन वितरण करने वाले लोगों पर एफ आईआर दर्ज किया जाता है। जिसका उदाहरण मुक्ति मोर्चा के मुख्य संयोजक व जनता कांग्रेस छत्तीसगढ़ (जे) के जगदलपुर शहर अध्यक्ष नवनीत चांद व मुक्तिमोर्चा के ग्रामीण बस्तर जिला अध्यक्ष भरत कश्यप पर तोकापाल ब्लाक के कुरेगा ग्राम पंचायत में जरुरतमन्दों को राशन वितरण करने व उनके पेय जल समस्याओं के समाधान हेतु जनप्रतिनिधियों व सरकार से गुहार करने पर झूठा व षड्यंत्र पूर्वक महामारी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कर दिया गया है जो पूरी तरह से सरकार द्वारा निंदनीय कार्य है। जिसका बस्तरवासी विरोध करते है। वहीं राज्य सरकार से मांग करते है कि जब ग्राम पंचायत के लोगो के द्वारा एफआईआर को झुठा बता अपना शपथ पत्र जारी कर दिया है तो सरकार इस पूरी घटना की निष्पक्ष जांच करवा दर्ज एफआईआर को निरस्त करे, अन्यथा जगदलपुर ब्लाक नगरनार व नानगुर मंडल के सम्पूर्ण कार्यकर्ता द्वारा गिरफ्तारी दर्ज करवाया जाएगा इसकी सम्पूर्ण जिमेदारी राज्य सरकार की होगी।


