बस्तर

कोरोना काल में जनसेवा के लिए रेखचंद ने पार्षदों को किया सम्मानित
05-Jun-2021 8:39 PM
 कोरोना काल में जनसेवा के लिए रेखचंद ने पार्षदों को किया सम्मानित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 

जगदलपुर, 5 जून। कोरोना काल में जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए अपने वार्ड तथा शहर को प्राथमिकता के साथ सभी तरह सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार सक्रिय पार्षदों को विधायक जगदलपुर एवं संसदीय सचिव  रेखचंद जैन द्वारा आज अपने कार्यालय में प्रमाणपत्र देकर सम्मानित किया गया। 

इस अवसर पर रेखचंद जैन ने उपस्थित सभी पार्षदों को संबोधित करते हुए कहा कि इस आपदा के समय आप लोगों ने अपनी जान की परवाह न करते हुए जनसेवा को प्राथमिकता देते हुए जो कार्य किया गया है वह काबिले तारीफ़ है। आप सभी लोगों ने ना केवल अपने अपने वार्ड के लोगों को लॉक डाउन के समय राशन किट प्रदान किया वरन लोगों के स्वास्थ्य सुविधाएं भी उपलब्ध कराने के लिए लगातार सक्रिय रहे। 

उन्होंने कहा कि कोरोनावायरस संक्रमण की दूसरी वेब में आप सभी जनप्रतिनिधियों का कार्य काबिले तारीफ़ है, पर अभी तक कोरोनावायरस संक्रमण खत्म नहीं हुआ है और आप सभी लोग अपने वार्ड के लोगों को अधिक से अधिक टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसके अलावा फिजिकल डिस्टेंसिंग और मास्क के उपयोग को बढ़ावा देते रहें, जिससे कि हम आने वाले तीसरे वेब से बच सकें। मैं आप सभी लोगों के इस कार्य की सराहना करते हुए आप सभी के उज्जवल भविष्य की कामना करता हूं। 
इस अवसर पर  महापौर सफीरा साहू सभापति कविता साहू यशवर्धन राव, राजेश राय,इमरान खान, कोमल सेना,सुशीला बघेल,सुनिता सिंह,लता निषाद,नेहा ध्रुव,बी ललिता राव ,बलराम यादव,शुभम यदु,सुखराम ,विजय कुमार, यशवंत ध्रुव तथा अन्य पार्षद उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट