बस्तर

छत्तीसगढ़ संवाददाता
जगदलपुर, 3 जून। भारतीय जनता पार्टी के जिला महामंत्री रामाश्रय सिंह ने गत दिनों हुये डिमरापाल स्थित मेडिकल कॉलेज में कोरोना ग्रसित मृतक के परिजनों के साथ मेकाज के डॉक्टरों व स्टाफ द्वारा की गयी मारपीट व दुव्र्यवहार की घटना को अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए कड़े शब्दों में घोर निंदा की है।
जारी बयान में महामंत्री श्री सिंह ने कहा कि जिस परिवार में कोविड से तीन सदस्यों की अकाल मृत्यु हो चुकी हो, उस परिवार के बाकि सदस्यों की मनोस्थिति की कल्पना की जा सकती है। परंतु मेकाज के उच्चशिक्षित स्टाफ द्वारा ऐसे दु:खी व पीडि़त परिवार के साथ सहानुभूति व मानवता का परिचय देने के बजाय समूह बनाकर बेरहमी के साथ मृतक की पुत्री, उसकी दीदी-जीजा और भाई के साथ गाली-गलौज करते हुए मारपीट किया गया। यह बेहद अमानवीय व शर्मसार करने वाली घटना है।
श्री सिंह ने प्रदेश सरकार व जिला प्रशासन के ऊपर आरोप लगाते हुए कहा कि इस घटना के संलिप्त मेकाज के डाक्टरों व स्टाफ पर बजाय कार्रवाई करने के दोषियों को बचाने का प्रयास किया जा कर रहा है। दबाव के चलते अब तक पीडि़त परिवार के साथ हुई मारपीट की थाने में एफआईआर तक दर्ज नहीं हो पायी है,जिससे पीडि़त परिवार को न्याय नहीं मिल पा रहा है। श्री सिंह ने अमानवीय घटना की निंदा करते हुये मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व जिला प्रशासन से मांग की है कि मानवता का परिचय देते हुए दोषी डाक्टरों के खिलाफ़ भी एफआईआर दर्ज कर न्याय संगत कड़ी कार्रवाई करें, जिससे जनता के बीच सकारात्मक सन्देश जा सके।
महामंत्री रामाश्रय सिंह ने मेकाज के डाक्टरों सहित समस्त स्टाफ़ से संयम व मिलनसारिता का परिचय देते हुए सेवा कार्य करने आग्रह किया है।