बस्तर

मधुमक्खी के हमले से महिला मृत, परिजनों को रेखचंद ने सौंपा चार लाख का चेक
01-Jun-2021 8:34 PM
 मधुमक्खी के हमले से महिला मृत, परिजनों को रेखचंद ने  सौंपा चार लाख का चेक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

जगदलपुर, 01 जून। मधुमक्खी के हमले से मृत महिला के परिजनों को जगदलपुर विधायक ने चार लाख राशि का चेक सौंपा।

ज्ञात हो कि 24 सितंबर को ग्राम पंचायत मावलीपदर की रानी बाई नाग पर मधुमक्खियों ने हमला कर दिया, जिससे उनकी मौत हो गयी। इसकी सूचना तत्काल ग्रामवासियों ने विधायक रेखचंद जैन को दी. जिस पर उन्होंने तत्काल तहसीलदार को घटनास्थल में जाकर पंचनामा करने के निर्देश दिए। जिस पर सभी कागजी कार्यवाही करने के बाद आज राज्य प्राकृतिक आपदा राहत कोष से मृतक के पुत्र दुसीराय व पुत्री सोनी व गागरी को चार लाख रुपये की राशि का चेक ग्रामीणों के समक्ष प्रदान किया। वहीं ग्राम पंचायत की ऐतिहसिक गुड़ी मावली माता में पेयजल को लेकर काफी अरसे से समस्या थी, जिसका निदान करते हुए विधायक ने वहां बोरिंग उत्खनन कराया, जिससे वहां के स्थानीय सहित दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं को पानी का लाभ मिलने लगा है।

इस त्वरित कार्रवाई पर ग्रामीणों ने विधायक का आभार माना। इस दौरान हेमू उपाध्याय, उपसरपंच मानसिंह ठाकुर, सोनारू नाग, बुलकु नाग, सहदेव कश्यप, रतन नाग सरपंच मावलीपदर, भूपति नाग, संतराम बघेल, बबलू कश्यप, सोमारू बघेल, धरमु नाग, घनश्याम कश्यप, केशव, पुजारी-बेलकु बेसर, कोटवार-तोमन सहित सहित तहसीलदार संतोष कुमार धुरवे एवं प्रशासनिक अमला मौजूद रहे।


अन्य पोस्ट