बस्तर

सेवानिवृत्ति पर विदाई, पदोन्नत कर्मी का सम्मान
31-May-2021 8:43 PM
सेवानिवृत्ति पर विदाई, पदोन्नत कर्मी का सम्मान

जगदलपुर, 31 मई। कमिश्नर कार्यालय में मालजमादार के पद से सेवानिवृत्त हरि ठाकुर को भावभीनी विदाई दी गई। वहीं इसी कार्यालय में भृत्य के पद से पदोन्नत होकर सहायक ग्रेड-3 के पद पर नियुक्त हुए खुदराम नाग का भी सम्मान किया गया। इस अवसर पर कमिश्नर जीआर चुरेन्द्र ने श्री ठाकुर को शाल और श्रीफल से सम्मानित किया। कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारियों की उपस्थिति में कमिश्नर श्री चुरेन्द्र ने विदाई को भावुक करने वाला क्षण बताते हुए श्री ठाकुर के दीर्घ, स्वस्थ और सुखमय पारिवारिक जीवन की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने श्री ठाकुर के कार्य की प्रशंसा की। वहीं उन्होंने श्री खुदराम को पदोन्नति की बधाई दी और आगे भी अपने बेहतर कार्यों से सफलता की सीढिय़ां चढऩे की शुभकामनाएं दीं।

इस अवसर पर कमिश्नर कार्यालय परिवार द्वारा इन दोनों कर्मचारियों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर उपायुक्त जदुबीर राम, कोष, लेखा एवं पेंशन के संयुक्त संचालक श्री राठौर, अनुविभागीय दण्डाधिकारी जीआर मरकाम सहित कमिश्नर कार्यालय के कर्मचारी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट