बस्तर

जगदलपुर, 30 मई । युवती से अश्लील हरकत कर, छेड़छाड़ करने वाले आरोपी को कोतवाली पुलिस ने तत्काल 24 घंटे के भीतर पता तलाश कर गिरफ्तार के बाद जेल भेज दिया।
कोतवाली थाना प्रभारी एमन साहू ने बताया कि 29 मई को प्रार्थिया ने थाना कोतवाली में उपस्थित आकर लिखित रिपोर्ट दर्ज करायी कि रात्रि 8 बजे घर के सामने टहल रही थी, तभी मोगीया सागर नाम का व्यक्ति मोटर सायकल से आया और अश्लील बातें बोलकर छेड़छाड़ की है। रिपोर्ट पर अपराध दर्ज कर विवेचना मे लिया गया।
जिस पर पुलिस अधीक्षक दीपक झा, अति. पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश शर्मा के मार्गदर्शन एवं नगर पुलिस अधीक्षक हेमसागर सिदार के पर्यवेक्षण में थाना प्रभारी कोतवाली एमन साहू के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा सूचना प्राप्त होने के बाद तत्काल मौके पर जाकर, आरोपी को पता तलाश कर पकड़ा गया। जिसने पूछताछ करने पर अपना नाम आकाश नगर, जगदलपुर का रहने वाला बताया। आरोपी को गिरफ्तारी के बाद न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।